×

बाल चिकित्सालय में वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया गया

मरीजों को अस्थमा रोग के बारे में जानकारी दी गई

 

बाल चिकित्सा विभाग के प्रांगण में बाल चिकित्सा विभाग एवं भारतीय शिशु अकादमी उदयपुर ब्रांच एवं भारतीय शिशु अकादमी रेस्पिरेट्री चैप्टर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अस्थमा डे दिवस में विभिन्न आयोजन किए गए। 

विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद आसिफ  ने बताया की इसमें आउटडोर में आने वाले मरीजों को अस्थमा रोग के बारे में जानकारी दी गई एवं इसके बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया गया उन्हें सही तरीके से अपने डिवाइस उपयोग करने के बारे में बताया गया। 

बाल चिकित्सालय के सेमिनार के कक्ष में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स एवं संकाय सदस्यों को  विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद आसिफ द्वारा अस्थमा की पूरी जानकारी पूरी जानकारी दी गई एवं अस्थमा में नई शोध के बारे में अवगत कराया गया। 

सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स को स्पायरोमेट्री मशीन की ट्रेनिंग दी गई एवं उन्हें प्रतिज्ञा दिलाई गई की अस्थमा में व्याप्त भ्रांतियों का मरीजों को जागरूक कर दूर किया जाएगा एवं अस्थमा का बेहतर इलाज किया जाएगा जिससे मरीजों का जीवन बड़ा आरामदायक एवं गुणवत्तापूर्ण रहेगा। 

कार्यक्रम में डॉक्टर लाखन पोसवाल चेयर पर्सन आईएपी रेस्पिरेट्री चैप्टर राजस्थान, डॉ आर एल सुमन अधीक्षक एमबी गवर्नमेंट हॉस्पिटल। डॉक्टर सुशील गुप्ता सेक्रेटरी आईएपी उदयपुर। डॉक्टर चंदेल प्रेसिडेंट आईआईपी उदयपुर, डॉक्टर निशांत डांगी ट्रेजरर उदयपुर आईएपी, डॉक्टर बी एल मेघवाल, डॉक्टर भूपेश जैन, डॉक्टर नीतू, डॉ अनुराधा, डॉ सुरेश एवं अन्य डाक्टर उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मोहम्मद आसिफ प्रोफेसर एवं हेड बाल चिकित्सा के द्वारा किया गया।