{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विश्व कैंसर दिवस 2025 पर महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 

GMCH की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. नलिनी शर्मा ने जागरूकता सत्र को संबोधित किया

 

उदयपुर के मिलिट्री हॉस्पिटल में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. नलिनी शर्मा ने जागरूकता सत्र को संबोधित किया।

विश्व कैंसर दिवस 2025 - "United by Unique" के अवसर पर, डॉ. नलिनी शर्मा ने सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर) टीकाकरण और रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के गैर-हार्मोनल प्रबंधन पर जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में AWWA (आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) की महिलाओं ने भाग लिया और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, टीकाकरण के लाभ, एवं मेनोपॉज के प्रभावी प्रबंधन पर अपने सवाल पूछे।

🎗️ महिला स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए नियमित जांच और सही जानकारी बहुत जरूरी है।
🎗️ HPV वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाने में प्रभावी है – इसे अपनाकर सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।