योग दिवस पर 108 सूर्यनमस्कार - अर्थ स्किन एण्ड फिट्नस
Jun 21, 2024, 16:42 IST
अर्थ स्किन एंड फिटनेस की योग शिक्षक कांक्षी डागरिया व उनके छात्रो ने उनके कोच अरपित के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 108 सूर्यनमस्कार पूरे किए।
कांक्षी ने बताया की यह अर्थ स्किन एंड फिट्नस के लिए गर्व का क्षण है, जहां सभी सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण दिखाया। काँक्षी डागरिया और उनके छात्रों ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिछले एक सप्ताह से लगातार अभ्यास किया। सभी ने इस आयोजन का पूरा आनंद लिया और बताया कि वे इसे करने के बाद अधिक ऊर्जावान और सक्रिय महसूस कर रहे हैं।