राजकीय विद्यालय को भेंट किये 100-100 टेबल स्टूल,परीक्षा केन्द्र में काम आयेंगे
Jul 14, 2020, 19:44 IST
उदयपुर 14 जुलाई 2020। इनरव्हील क्लब माइरेशन की ओर से आज हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिये 100 टेबल 100 स्टूल प्रदान किये। इस अवसर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव गौड थे।
इस अवसर पर गौड ने कहा कि विद्यालय में प्राप्त स्टूल-टेबल का उपयोग बच्चों के बैठने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में भी इनका उपयोग हो सकेगा।
माइरेशन चेयरमेन शीला तलेसरा ने बताया कि माइरेयान ने उदयपुर में इनरव्हील इन्टरनेशनल काॅन्फ्रेन्स आयोजित होने के बाद अनेक समाज सेवा के कार्य किये है। इस अवसर पर इनरव्हील चेयरपर्सन रचना सांघी, दर्शना सिंघवी, रेखा भाणावत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अंजू माहेश्वरी, सचिव रेखा कुमार मौजूद थी।