×

रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त एकत्र

सुन्दरलाल जैन (वागरेचा) चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

 

उदयपुर। सुन्दरलाल जैन (वागरेचा) चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोपालपुरा मठ पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 108 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। 

मुख्य ट्रस्टी आकाश जैन (वागरेचा) ने बताया कि प्रात: 8.30 से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में युवाओं, माताओं, बहनों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इसके अलावा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मधुमेह, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन, दंत रोग, फिजियोथेरेपी तथा आँखों की जाँच की गई।  

मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी, गजपालसिंह, दिनेश भट्ट, राजकुमार चित्तौड़ा, शांतिलाल चपलोत, मांगीलाल जोशी, विवेक कटारा, लालसिंह झाला, किरण जैन, किरण तातेड़, कविता जोशी सहित कई विशिष्टजन मौजूद थे।