×

रक्तदान शिविर में 108 यूनिट हुआ रक्तदान

यूसीसीआई एवं पायरोटेक टेम्पसन्स ग्रुप द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन

 
यूसीसीआई ने अपने अन्य सदस्य संगठनों से यह आव्हान किया है कि निकट भविष्य में ऐसे और रक्तदान शिविर का आयोजन कर परोपकार के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभायें

उदयपुर। पाॅजीटिव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं पायरोटेक टेमपसन्स ग्रुप द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम की सहयोग से प्रथम रक्तदान शिविर मादडी औद्योगिक क्षैत्र स्थित टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स यूनिट-4 में आयोजित किया गया। जिसमें 108 ने रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता यूसीसीआई अध्यक्ष कोमल कोठारी ने की।

वी.पी.राठी ने बताया कि इस शिविर में फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी की देखरेख में आयोजित पायरोटेक व टेम्पसन्स के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में निदेशक प्रतापसिंह तलेसरा, सी.पी.तलेसरा, नरेन्द्र कुमार पाण्डे, बी.एस.बापना, सोनल राठी, सीमा कृष्णा, पुष्करलाल सालवी  मौजूद थे।

इसी क्रम में यूसीसीआई ने अपने अन्य सदस्य संगठनों से यह आव्हान किया है कि निकट भविष्य में ऐसे और रक्तदान शिविर का आयोजन कर परोपकार के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभायें।