{"vars":{"id": "74416:2859"}}

1103 बच्चों का हुआ नेत्र परीक्षण

लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा आज नेला गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं सवीना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 1103 बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया।

 

लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा आज नेला गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं सवीना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 1103 बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया।

क्लब अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा ने बताया कि दोनों विद्यालयों के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर नेत्र चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जोन चेयरमेन अनिता सुराणा,प्रणिता तलेसरा,सचिव मधु सुराणा, शांता किशनानी, ऋतु मारू, पूनम भदादा, पुष्पा सेठ, भारती जैन, मोनिका चित्तौड़ा, रेखा जैन सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।