{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सुखाडिया सर्कल पर 115km साइकिल चलाने का रिकॉर्ड 

जयंत नानावटी पूर्व में भी सिर्फ फतेहसागर और रानी रोड पर 337Km साइकिल चलाने का रिकार्ड बना चुके है।
 

उदयपुर 17 जून 2025। उदयपुर साइकिलिंग क्लब के साइकलिस्ट जयंत नानावटी द्वारा शनिवार के दिन सिर्फ सुखाड़िया सर्कल पर 115Km साइकिल चला कर उदयपुर साइकिल कम्यूनिटी के लिए एक अनोखा रिकार्ड बनाया। 

जयंत नानावटी ने बताया की वो पिछलें 3-4 साल से रोज नियमित रुप से साइकिल चलाते है और काफी समय से उनका सपना था कि वो सिर्फ सुखाड़िया सर्कल पर घूम कर 100km साइकिल चलाए जिस के लिए वो रोज वहाँ 25 से 30 चक्कर लगाकर अभ्यास कर रहे थे और आखिर 14 जून 2025 को सुबह 3.30 बजे उन्होंने सुखाड़िया सर्कल पर साइकिलिंग चालू की और 4 घंटे में सर्कल के 288 चक्कर लगाकर 115km की दूरी तय कर एक नया रिकार्ड बनाया। 

जयंत नानावटी ने अपनी इस उपलब्धि को अपने सुपुत्र को उनके 15 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में समर्पित किया। नानावटी पूर्व में भी सिर्फ फतेहसागर और रानी रोड पर 337Km साइकिल चलाने का रिकार्ड बना चुके है।