×

 11934 हेल्थ वर्कर्स को अभी भी टीका लगना शेष

10 वें दौर में 60 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 4985 में से केवल 3753 हेल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया

 
30 जनवरी से 1 फरवरी तक सभी बाकी हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है

16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी। ऐसे में राज्य सरकार के आदेश पर ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाए इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटरों पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।

शुक्रवार को 10 वें दौर में 60 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 4985 में से केवल 3753 हेल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया। लेकिन अभी भी 40 हजार 410 हेल्थ वर्कर्स में से 11 हजार 934 को अभी भी टीका लगना शेष है। इसके साथ ही पहले फेज को तीन दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं जल्द ही 30 जनवरी से 1 फरवरी तक सभी बाकी हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

वहीं शनिवार से 21 सेंटर्स पर टीके लगाए जाएंगे। हेल्थ वर्कर्स में सबसे अधिक 8 हजार से ज्यादा आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, वार्ड आया सहित अन्य कार्मिक शामिल हैं।