पेयजल के लिए 13.52 करोड़
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के विशेष प्रयासों से उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में पेयजल विस्तार एवं नवीन योजनाओं के लिए 13 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति के लिए सरकार ने मुहर लगा दी है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के विशेष प्रयासों से उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में पेयजल विस्तार एवं नवीन योजनाओं के लिए 13 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति के लिए सरकार ने मुहर लगा दी है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बताया कि झाड़ोल कस्बे की जलप्रदाय योजना के विस्तार के लिए 2.38 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है। वहीं ओगणा जनता जल योजना के विस्तार के लिए 47.94 लाख, लुनावतों का खेड़ा पेयजल के लिए 91.18 लाखए अटाटिया के लिए 54.67 लाखए जेतावाड़ा के लिए 43.24 लाख, झाड़ोल पंचायत समिति क्षेत्र के 30 गांवों को मानसीवाकल बांध से पेयजल योजना से लाभान्वित करने के लिए 868 लाख तथा झामरकोटड़ा माइन्स ट्यूबवेल से गांवों को पेयजल मुहैया करने के लिए 16.94 लाख की मंजूरी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे कराया जाकर नवीन प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए है।ं जिनके प्राप्त होते ही उनको प्राथमिकता से स्वीकृति देने के प्रयास किए जाएंगे।