×

1800 ने पिया काढ़ा व 1 हजार को मास्क वितरण 

 
रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी सर्विस ट्रस्ट एवं कचंन सेवा संस्थान ने किया आयोजन 
 

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी सर्विस ट्रस्ट एवं कचंन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आज आर.के.सर्किल पर आयोजित निःशुल्क काढ़ा एवं मास्क वितरण कार्यक्रम में जहाँ 1800 लोगों ने काढ़ा पी कर अपने भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने का कार्य किया वहीं रेड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर रोटरी क्लब उदयपुर ने 1000 लोगों को मास्क वितरीत किये। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व विशिष्ठ अतिथि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी विनीता बोहरा व पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी थे। प्रातः 9 से 1 बजे तक काढ़ा व मास्क विरतण किया जायेगा। 

इस अवसर पर आज रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन डाॅ. अनिल कोठारी, तेजसिंह मोदी, गजेन्द्र जोधावत, सतीश जैन, रेड क्रॅास सोसायटी के सचिव नक्षत्र तलेसरा, महेन्द्र खमेसरा, सुभाष सिंघवी, सज्जन सेठ, उमेश नागौरी, एन.के.गुप्ता, पी.एल.पुजारी, राजेन्द्र मंत्री सहित अनेक रोटरी सदस्य मौजूद थे। आयोजन में पूरी तरह सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना की गई। सभी को दूर-दूर खड़े होने व मास्क पहनने की हिदायत दी गई।