राजकीय विद्यालय में 181 स्वेटर बच्चों में वितरीत
इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज बरोड़िया गांव स्थित राजकीय विद्यालय में 181 निर्धन बच्चों में सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये
Dec 18, 2019, 21:56 IST
क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि क्लब सदस्याओं ने सभी बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनायें।
उदयपुर 18 दिसंबर 2019 । इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज बरोड़िया गांव स्थित राजकीय विद्यालय में 181 निर्धन बच्चों में सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये।
क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि क्लब सदस्याओं ने सभी बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनायें।
इस अवसर पर सचिव सुन्दरी छतवानी, शीला तलेसरा, दर्शना सिंघवी, कान्ता जोधावत, देविका सिंघवी, मधु सरीन, वीना सिंघवी, पंकज मट्ठा, मधु भाणावत ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर पहनायें।