मुनिश्री प्रणम्य सागरजी एवं श्री चन्द्रसागर जी महाराज का 18वां भव्य दीक्षा दिवस समारोह
संत शिरोमणी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य द्वय मुनिश्री प्रणम्य सागरजी एवं श्री चन्द्रसागर जी महाराज का 18वां भव्य दीक्षा दिवस समारोह 3 फरवरी मंगलवार को नेमीनाथ कॉलोनी, नोखा रोड से. 3 उदयपुर स्थित नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित होगा।
संत शिरोमणी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य द्वय मुनिश्री प्रणम्य सागरजी एवं श्री चन्द्रसागर जी महाराज का 18वां भव्य दीक्षा दिवस समारोह 3 फरवरी मंगलवार को नेमीनाथ कॉलोनी, नोखा रोड से. 3 उदयपुर स्थित नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित होगा।
समारोह का प्रारम्भ प्रात: 7 बजे अभिषेक शांतिधारा के साथ होगा। प्रात: 8 बजे कल्याण मन्दिर स्त्रोत विधान होगा। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे से मुनिश्री प्रणम्य सागरजी एवं मुनिश्री चन्द्रसागरजी महाराज का भव्य दीक्षा जयन्ती समारोह होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि अशोकजी विमलजी पाटनी, राज्य के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, कैबिनेट मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एएं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में मांगीलाल नावडिय़ा, बसन्तीलाल थाया, शान्तिलाल मानोत, श्रीपाल धर्मावत, कुन्थुकुमार गणपतोत, जयन्तिलाल लुणदिया, सुमतिलाल दुदावत, कैलाश सोनी, सुरेश पद्मावत, शान्तिलाल वेलावत, अशोक शाह, पवन जावरिया, अशोक गोधा, डॉ. एस.के. लुहाडिय़ा, प्रमोद ठोलिया, निर्मल मालवी, ऋषभ जसिंगोत, प्रमोद बकलिवाल, श्रीमती सुशीला पाण्ड्या, अम्बालाल गामडिय़ा, पूरणमल लोलावत, खूबीलाल चित्तौड़ा, शान्तिलाल भोजन, झमकलाल अखावत, रोशनलाल आवोत तथा सुरेन्द्र सोनी होंगे।
पत्रकारवार्ता के दौरान मुनिश्री प्रणम्य सागरजी महाराज ने कहा कि उनकी दीक्षा 1998 में मुक्तागिरी सिद्ध क्षेत्र में हुई थी। पराधीनता से हट कर स्वाधीनता के मार्ग पर चलना, इन्द्रियों की पराधीनता तथा वासनाओं के वशीभूत ना होना ही दीक्षा है। मनुष्य वैराग्य के पथ पर चल कर ही आत्मिक शांति प्राप्त कर सकता है।
एक सवाल के जवाब में मुनिश्री ने कैशलोच करने के पीछे कारण और उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि इससे पराधीनता से मुक्ति मिलती है, आत्म बल में बढ़ोतरी होती है, अहिंसा धर्म की रक्षा होती है। समारोह के निवेदनकर्ता सकल दिगम्बर जैन समाज उदयपुर तथा आयोजक श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज, उदयपुर अन्तर्गत श्री दिगम्बर जैन महावीर चैत्यालय, मण्डी की नाल उदयपुर के साथ व्यवस्था सहयोग श्री महावीर चैत्यालय युवा परिषद, उदयपुर एवं श्री महावीर चैत्यालय महिला परिषद उदयपुर प्रमुख हैं।
आयोजन के अध्यक्ष महेन्द्र टाया, संरक्षक झमकलाल टाया, विनोद भोजावत, संयोजक ललित दामावत, सह संयोजक भानू टाया तथा मंत्री राजेन्द्र अखावत के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सहयोगियों में पारस सिंघवी, राजेश टाया, कन्हैयालाल सिंघवी, शान्तिलाल हिंसावत, श्याम जसिंगोत, अशोक सिंघवी, ललित टिमरवा, गितेश दामावत, मांगीलाल मेहता, नेमीचन्द पटवारी, गजेन्द्र कचरावत, जयप्रकाश रटोडिय़ा, राजेश जसिंगोत, श्रीमती अर्चना पटवारी तथा श्रीमती आशा जसिंगोत हैं।