×

कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारों को 1 अरब 80 करोड़ का होगा भुगतान

जिन परिवारों को सहायता के तौर पर यह राशि दी जा रही है  उनमें बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत आने वाले ऐसे परिवार शामिल हैं। 

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए किया है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री अशोक ने रोजी-रोटी से वंचित गरीब तबके के लोगों को 1 अरब 80 करोड़ रुपए का भुगतान करेगें। जिन परिवारों को सहायता के तौर पर यह राशि दी जा रही है  उनमें बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत आने वाले ऐसे परिवार शामिल हैं। 

इसके अलावा एक्स ग्रेसिया सहायता की द्वतीय किश्त की राशि जारी कर दी है। सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए है वहीं राज्य सरकार ने कलेक्टर्स को अतिरिक्त राशि जारी की है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए किया है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी। 

कोविड महामारी की गंभीर चुनौती के बीच भी राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ गुड गवर्नेंस देने का प्रयास किया है। जनता से किये वादों को हमारी सरकार पूरे संकल्प के साथ धरातल पर उतार रही है। हमारा प्रयास है जो भी विकास कार्य प्रारंभ हो,वे तय समय सीमा में पूरे हों।