{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एक पिंजरे में कैद हुए दो पैंथर शावक

सलुंबर वन रेंज के अंतर्गत सराडी के ढोल कांकर इलाके में कैद हुए शावक 

 

उदयपुर 1 फरवरी 2025। वन विभाग के पिजरे में एक साथ पैंथर के दो शावक कैद हो गए। सलुंबर वन रेंज के अंतर्गत सराडी के ढोल कांकर इलाके में पैंथर के दो शावक कैद हुए ।

गत माह की 22 तारीख को भी इसी जगह एक पैंथर पिंजरे में कैद हुआ था। पैंथर के दो शावक कैद होने पर जहाँ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीँ मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

क्षेत्रिय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार दो महीने से क्षेत्र में पैंथर का आतंक था ।