कैंसर दिवस पर 2 महिलाओं ने किये हेयर डोनेशन
17 वर्षीय आकृति भंसाली व 42 वर्षीय मनीषा पटवा ने अपने हेयर डोनेट किये
Feb 4, 2021, 19:35 IST
कैंसर रेागियों के लिये विग बनाने हेतु महिलाओं ने हेयर डोनेट किये।
उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना व ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन ने आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर रेागियों के लिये विग बनाने हेतु महिलाओं ने हेयर डोनेट किये।
क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय आकृति भंसाली व 42 वर्षीय मनीषा पटवा ने अपने हेयर डोनेट किये। यह क्लब का एक स्थायी प्रोजेक्ट है जिसके तहत अनेक बालिकाओं व महिलाओं ने अपने हेयर डोनेट किये है।
आरमा के महासचिव एवं हेयर एक्सपर्ट अशोक पालीवाल ने बताया कि हर उम्र की महिला व पुरूष हेयर डोनेशन में आगे आ रहे है।