×

रक्तदान शिविर में हुआ 20 यूनिट रक्तदान 
 

 
पूज्य सिंधी साहिती पंचायत व बीइंग मानव की पहल 

उदयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एमबी अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए पूज्य सिंधी साहिती पंचायत और बीइंग मानव (एम स्क्वायर फाउंडेशन) की ओर से शक्तिनगर स्थित अशोका बेकरी पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 20 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदो के लिये रक्तदान कियां।  

पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के अध्यक्ष तीर्थदास नेभनानी बताया कि एमबी ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए रक्तदान शिविर का निर्णय लिया गया था। 

साहिती समाज व फील्ड क्लब उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने सिन्धी समाज व फील्ड क्लब द्वारा लॉक डाउन के दौरान 780 यूनिट रक्तदान का संग्रहण किया गया है और हम सभी 1001 के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

इस अवसर पर बीइंग मानव (एम स्क्वायर फाउंडेशन ) अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सभी सरकारी नियमों की पालना की गई। रामचंद्र चोटरानी,  कमलेश राजानी, कपिल कृपलानी, सुनील नेभनानी, रंतेश सनाढ्य, चंद्र शेखर जोशी, रीनू वाधवानी, जय माधवानी, दिलीप कुमार, जतिन नेभनानी सहित विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया।