{"vars":{"id": "74416:2859"}}

21 दिवसीय समरसता संदेशयात्रा का शुभारम्भ

विवेकानन्द सार्द्धशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ, आलोक इन्टरेक्ट क्लब, आलोक संस्थान, उदयपुर लोगों में समरसता के संदेश को लेकर 21 दिवसीय यात्रा का शुभारम्भ आलोक विद्यालय, पंचवटी से हुआ।

 

विवेकानन्द सार्द्धशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ, आलोक इन्टरेक्ट क्लब, आलोक संस्थान, उदयपुर लोगों में समरसता के संदेश को लेकर 21 दिवसीय यात्रा का शुभारम्भ आलोक विद्यालय, पंचवटी से हुआ।

आज यहॉ आलोक, पंचवटी में संस्थान के निदेशक डा. प्रदीप कुमावत ने झण्डा दिखाकर यात्रा को विधिवत् रवाना किया। साथ ही समरसता संदेश के पत्रक बेदला, बड़गॉव, लखावली, कविता आदि क्षेत्रों में बॉटे गये। रैली अपने प्रथम चरण में मावली, कुराबड़ क्षेत्र में कल प्रस्थान करेगी।

इस अवसर पर यात्रा का शुभारम्भ करते हुए आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत को छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिये और समाज को जोड़ने तथा समरसता कायम करने के लिये आलोक एक प्रयास कर रहा है।

इस दौरान यह उदयपुर संभाग के राजसमन्द, चित्तौड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर के विभिन्न कस्बो एवं गाँवों की यात्रा करेगी व धार्मिक, सामाजिक एकता, सहिष्णुता तथा साक्षरता का संदेश देगी।

इस कार्यक्रम में प्राचार्या फतहपुरा, उशा कुमावत भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम के क्षैत्रिय सहसंयोजक ललित गोस्वामी एवं काशीराम तिवारी रहे एवं अन्त में यज्ञ आमेटा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।