×

21 महिलाओं ने कैंसर पीड़ितों के लिए 12 इंच लम्बे बाल किये डोनेट 

राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 महिलाओं ने किये 12 इंच लम्बे बाल डोनेट

 
लेडीज सर्किल इण्डिया की पहल 

उदयपुर। लेडिज सर्किल इण्डिया ने आज राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर ‘कट-अ-थोन‘ कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहर की 21 महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं ने कैंसर रोगियों के लिये विग बनाने हेतु अपने 12-12 इंच लम्बे बालों को डोनेट किया।

उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल इण्डिया 125 की चेयरपर्सन समीना हंजला ने बताया कि शहर के पांच सैलून अम्रटीस, शेड्स, सारथी, रूट व चेम्पियन के सहयोग के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि ये बाल चैन्नई स्थित फिजियों ऑन्कोलोजी कैसर इन्टीट्यूट भेजा जायेगा ताकि वहां कैंसर रोगियों के लिये विग तैयार हो सकें। इससे कैंसर रोगियों के जीवन में खुशियां आयेगी। इस अवसर पर नीलम, शबनम, नेहा, दीप्ति, नेहा कोठारी, जाग्रति, आरती व अन्य सदस्यांए मौजूद थी।