21वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 14 सितम्बर को
घण्टाघर के जय महाराष्ट्र गणेश मण्डल की ओर से हर वर्ष होने वाला गणेशोत्सव में कवि सम्मेलन दिनांक 14 सितम्बर, शनिवार रात्री 8.00 बजे से घण्टाघर चौराहे पर होगा।
घण्टाघर के जय महाराष्ट्र गणेश मण्डल की ओर से हर वर्ष होने वाला गणेशोत्सव में कवि सम्मेलन दिनांक 14 सितम्बर, शनिवार रात्री 8.00 बजे से घण्टाघर चौराहे पर होगा।
संगठन के अघ्यक्ष अन्ना मराठा ने बताया कि, इस बार कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर शहर के युवा कवि सिद्धार्थ देवल, डॉ. कैलाश मण्डेला, (शाहपुरा), श्याम अलियन (मथुरा), उमेश उत्साही(जयपुर), सुनील व्यास(लाफ्टर फेम), निशा पण्डित(उज्जैन), दीपक पारिख(आरजिया), शिव तूफ़ान आदि कवि काव्य पाठ करेंगे।
महांमत्री सतीश मराठा ने बताया कि, कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी हैं, जबकि विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद कटारीया, किरण माहेश्वरी, रजनी डांगी(महापौर) और अतिथि चंचल अग्रवाल गणेश डागलिया, इन्दर सिंह मेहता ,राव रतन सिंह आदि होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों में संगठन के पदाधिकारी जुटे हुये हैं।