22 वर्षीय युवती ने कैंसर पीड़ितों के लिये किये हेयर डोनेट
उदयपुर 6 अगस्त 2020 । रोटरी क्लब पन्ना की ओर से कैंसर पीड़ितों के लिये हेयर डोनेशन को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज प्रभात स्पा एंड सलून पर 22 वर्षीय युवती विदिशा अग्रवाल ने कैंसर पीड़ितों के विग बनाने हेतु अपने हेयर डोनेट किये।
क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह इस वर्ष का आठवां हेयर डोनेशन है,जो प्रभात स्पा पर किया गया है। कैंसर पीड़ितों के लिए यह प्रोजेक्ट रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना का एक परमानेंट प्रोजेक्ट है। शर्मा ने बताया कि विदिशा ने अपने पूरे बाल कैंसर पीड़ितों के विग के लिए डोनेट किए और पूरा क्लब बहुत उत्साहित है कि कैंसर पीड़ितों के लिये हेयर डोनेट करने हेतु युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा आगे आ रही है।
इस अवसर पर अशोक पालीवाल, क्लब ट्रेनर भानु प्रताप सिंह, सचिव प्रवीण जोशी, तारिका भानु प्रताप सिंह धायभाई, राकेश सेन, महेश सेन, हेमंत सेन, राहुल आदि मौजूद थे।