×

जनाना चिकित्सालय में 25 कुर्सियां भेंट

जैन सोश्यल ग्रुप विजय की तरफ से की गई भेंट 
 
 

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप विजय की ओर से आज रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल काॅलेज के पन्नाधाय चिकित्सालय में आमजन के बैठने के लिये 25 कुर्सिंया भेंट की गई।

अध्यक्ष किशोर कोठारी ने बताया कि रतन जल मंदिर के संस्थापक किशन मेहता के सौजन्य से उक्त कुर्सियां भेंट की गई। 

इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के मेवाड़ रिजन के चेयरमैन आर.सी.मेहता, एम बी हाॅस्पीटल के पूर्व अधीक्षक डाॅ. विनय जोशी, जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. पूनम पोसवाल, जैन सोश्यल ग्रुप विजय के संस्थापक अध्यक्ष अनिल नाहर, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश खमेसरा, ग्रुप अध्यक्ष किशोर कोठारी, सचिव लोकेन्द्र कोठारी, उपाध्यक्ष अरविन्द बड़ाला मौजूद थे।