{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नेफ्रोलोजी में अगले माह स्थापित होगी 25 लाख की यूनिट

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वर्ष 2016-17 में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में रोटरी नेफ्रो आईसीयू यूनिट स्थापित करने के किये मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट के लिये अमेरीका स्थित रोटरी फाउण्डेशन से प्राप्

 

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वर्ष 2016-17 में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में रोटरी नेफ्रो आईसीयू यूनिट स्थापित करने के किये मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट के लिये अमेरीका स्थित रोटरी फाउण्डेशन से प्राप्त 25 लाख की ग्रान्ट की स्वीकृति का पत्र आज आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. डी.पी.सिंह को सौंपा।

रोटरी ग्लोबल ग्रान्ट कमेटी चेयरमेन पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि कि रोटरी नेफ्रो आईसीयू प्रोजेक्ट के लिये रोटरी क्लब उदयपुर,रोटरी फाउण्डेशन अमेरीका व रोटरी क्लब नेपाल के सहयोग से प्राप्त 25 लाख रूपयें की मदद से अगले माह यूनिट स्थापित की जायेगी। नेफ्रोलोजिस्ट डाॅ. मुकेश बड़जात्या ने बताया कि इस यूनिट के स्थापित हो जाने से गंभीर गुर्दा रोगियों के ईलाज में जहाँ और सुविधायें उपलब्ध होगी वहीं उनमें और बढ़ोतरी होगी।

क्लब अध्यक्ष डाॅ. एनके. धींग ने बताया कि इसक यूनिट की स्थापना अगले माह जनवरी में हो जायेगी। पूर्व सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस यूनिट की स्थापना के लिये इसी वर्ष अप्रेल माह में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर धनराशि एकत्रित की थी। सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डाॅ. डी.पी.सिंह को सौंपे गये स्वीकृति पत्र के दौरान पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,पूर्वाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा,नेफ्रोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मुकेश बड़जात्या मौजूद थे।