26 शिक्षक-शिक्षिकायें हुई सम्मानित

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित

 
teachers felicitated

उदयपुर। रोटरी क्लब वसुधा उदयपुर की ओर से नेशन बिल्डर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन आज विज्ञान समिति भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 26 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष डा. सुषमा अरोड़ा ने प्रारम्भ में अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक बालकों में ज्ञान एवं संस्कारों का बीज प्रस्फुटित कर श्रेष्ठ मानव निर्माण कार्य मौन साधक के रूप में करता हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़ उदयपुर थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका है, उन्हें अपने बच्चों से प्रेम पूर्वक व्यवहार कर नवाचारों के माध्यम से ज्ञान की अधुनातन जानकारी से अवगत करवाना चाहिए।

ये हुए सम्मानित - क्लब की ओर से डॉ. कमलेन्द्र सिंह राणावत, डॉ. ज्योत्सना पांडे, नजिमा तब्बसुम, डॉ. शालिनी शर्मा, राहुल बडाला, सरस्वती माहेश्वरी, अजात शत्रु राव, मीना सिंह, प्रियंका वेलावत, निशा पानेरी, मुकेश वैष्णव, दुर्गा शंकर श्रोत्रिय, दिनेश प्रकाश शर्मा, शीतल दवे, गौरव पुरोहित, तरणजीत गंभीर, तरणजीत कौर, निर्मला सालवी, मधु धर्मावत, डॉ. आरती शर्मा, सुमन जैन, गरिमा शक्तावत, पंकज शर्मा, मंजू सेठ, हेमलता दवे, मिनाक्षी बड़ोती को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राव अजात शत्रु ने कोरोना काल पर अपनी कविता प्रस्तुत की। समारोह में हैप्पी होम विद्यालय द्वारा निर्मित भोजन की स्वस्थ आदतों पर साँप सीढ़ी खेल का विमोचन किया गया। जिसका प्रकाशन रोटरी क्लब वसुधा द्वारा किया गया। धन्यवाद क्लब सचिव रोटेरियन गरिमा बोर्दिया ने ज्ञापित किया।
 

सम्मान समारोह में रोटेरियन मीना मांडोत, संगीता तातेड़, आशालता सिंघवी, सुमन पोरवाल, कनकलता कावडि़या, चंद्रकला चौधरी, अन्नपूर्णा गौड़, गरिमा शक्तावत, मंजू माहेश्वरी, शीला जागेटिया, पंकज शर्मा, सुमन सहदेव, किरण तलेसरा, विजया मेहता आदि उपस्थित थी।