×

गिट्स में राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय एवं टेक्युप-3 द्वारा 3 फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम का उद्घाटन

गिट्स में राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय एवं टेक्युप-3 द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित 03 फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम का उद्घाटन
 

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर मे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्युप-3 द्वारा प्रायोजित विभिन्न विषयों आधारित 03 फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 21वीं सदी में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक प्लेटफोर्म तैयार करना हैं जहां शिक्षक इनोवेटिव बन कर विद्यार्थियों के साथ आधारभूत ज्ञान को साझा कर सकें।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि पहला फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम जो प्रीप्रेशन फाॅर एन.बी.ए. एक्रीडेशन पर आधारित है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. धीरज कुमार पलवालिया (डीन एकेडेमिक अफेयर आरटीयु, कोटा) एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में डाॅ. रंजन माहेश्वरी ने भाग लिया। तीन दिन तक चलने वाले इस फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम में एम.सी.ए. विभागाध्यक्ष एवं आई.क्यू. ए.सी. कोर्डिनेटर प्रो. हेमन्त साहू ने कार्यक्रम संचालन किया।

द्वितीय फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम का उद्घाटन कम्प्युटर इन्जिनियरिंग विभाग के तत्वाधान में एडवांस इन नेचर इंस्पार्यड एल्गोरिथम के विषय पर हुआ ।  पाँच दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. आर. बाला सुब्रमन्यम (प्रो. आइ.आइ.टी. रूडकी) एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में आइ.आइ.टी. मण्डी के प्रोफेसर मनोज ठाकुर ने भाग लिया । इस फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम में कम्प्युटर इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. मयंक पटेल ने कार्यक्रम संचालन किया।

तृतीय फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम का उद्घाटन मैकेनिकल इन्जिनियरिंग विभाग के तत्वाधान में सोलर डिजाईनिंग एवं ड्राफ्रटिंग के विषय पर हुआ। पाँच दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. अनिल कुमार माथुर (डीन ऑफ़ फेक्लटी अफेयर आरटीयू, कोटा) भाग लिया। इस फेक्लटी डवलपमेंन्ट प्रोग्राम में मैकेनिकल इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक पालीवाल ने कार्यक्रम संचालन किया।

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड तथा सभी गीतांजली परिवार तथा अन्य काॅलेज के शिक्षकों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।