×

सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से 30 समाज सेवी हुए सम्मानित 

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा एवं बीइंग मानव का सम्मान समारोह

 
ऑनलाइन हुआ सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह

उदयपुर, 9 अक्टूबर 2020। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा एवं बींइग मानव की ओर से शुक्रवार को सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह ऑनलाइन हुआ। 

रोटरी मीरा अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि इस कोरोना काल एवं लॉकडाउन समय में कई समाजसेवियों ने तन-मन-धन से अपनी सेवाएं दी है। चाहे वो भोजन वितरण की हो, मास्क वितरण, दवाईयां, सेनेटाइजर वितरण हो, पुलिस सहायता, पशु सहायता, नकद सहायता, बुजुर्गो एवं बच्चों की अनैक तरह से जिन्होनें सेवांए दी है उन समाजसेवियों को सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

बीइंग मानव डायरेक्टर मुकेश माधवानी ने बताया कि समारोह में गुनीत मोंगा, सुषामा कुमावत, अखिलेश साकद्विपी, राजश्री वर्मा, सुमन डामर, लालसिंह राठौड़, ज्योत्सना जैन, बहादुर सिंह सिसोदिया, दिव्यांश बंदवाल, किरण खत्री, लीना जयसवाल, डॉ, शोभालाल औदिच्य, प्रेम जैन, जवाहर नगर युवा एवं युवती गु्रप, खुशिया परिवार, श्री महावीर युवा मंच संस्थान युथ विंग, डॉ. जगदीश चन्द्र शर्मा, योगी अशोक जैन, डॉ. जयप्रकाश, गोपाल डांगी, डॉ. सोनल शर्मा, जिग्रेश शर्मा, मोनिटा शर्मा, पुरण कुमार शर्मा, भावना शर्मा, सुमित्रा सिंघवी, सुर्याकक्ष शर्मा, रूपम नलवाया, उम्मेद चन्द्र श्रीमाली, अमित कालरा, संतोष कालरा, सपना कुरदिया को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथी मधु सरीन थी। संचालन संगीता मुन्दडा एवं रक्षा द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष कविता वल्दवा, कविता श्रीवास्तव, सोनल गर्ग आदि उपस्थित थे।