×

कच्ची बस्ती के परिवारों को दिया 3100 किलो अनाज

उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल 206 व उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्किल 125
 
दोनों संस्थाओं ने विगत दिनों एक संकल्प लिया था कि निर्धन लोगों को किस प्रकार खुशी दी जाय

उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल 206 व उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्किल 125 ने कैलाशनगर व पालड़ी कच्ची बस्ती के 310 परिवारों को न्यूट्री ड्राईव के तहत 3100 किलो अनाज दिया।

लेडिज सर्किल की समीना हंजला ने बताया कि दोनों संस्थाओं ने विगत दिनों एक संकल्प लिया था कि निर्धन लोगों को किस प्रकार खुशी दी जाय। उस संकल्प को पूरा करने के लिये प्रति परिवार 10 किलोग्राम अनाज दिया गया। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये चिरपाई आटा मिल (अनिरुद्ध कोठारी एण्ड टीम) और यशवंत फाउंडेशन (कनिष्का एण्ड टीम) का सहयोग रहा। 

इस अवसर पर उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल चेयरमैन टेबलर दीपेश कोठारी भी मौजूद थे।