{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 32 जनों का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह-2015 के मौके पर महाराणा भूपाल मैदान पर गृहमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण होगा।

 

गणतंत्र दिवस समारोह-2015 के मौके पर महाराणा भूपाल मैदान पर गृहमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण होगा।

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के अनुसार मुख्य समारोह में ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् 9.35 बजे राज्यपाल का संदेश पठन होगा तथा 9.45 बजे मुख्य अतिथि के हाथों उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 32 जनों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इसके बाद 10.15 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, 10.35 बजे सामूहिक नृत्य तथा 10.45 बजे विविध विभागों एवं संस्थाओं की विकासपरक झांकियों का प्रदर्शन होगा। इसके बाद 11 बजे राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

समारोह के लिए तैयारियां एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। समारोह में सम्मानित होने वालों में – एनसीसी में बैस्ट केडेट, खेल, उत्कृष्ट सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं समाजिक कार्य करने पर कला महाविद्यालय, मो.ला.सु.वि.वि., उदयपुर के छात्र दिपेश रावल, निष्ठावान छात्रा होने के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली 2014 में सराहनीय रूप से भाग लेने पर विधि महाविद्यालय, मो.ला.सु.वि.वि.उदयपुर की छात्रा सुश्री अर्पिता आचार्य, आयुक्त कार्यालय में संस्थापन शाखा संबंधि कार्य, स्थानान्तरण, पदस्थापन, नियुक्ति एवं अपने विभाग से संबंधित कार्यों को उत्कृष्टतापूर्वक करने पर देवस्थान विभाग उदयपुर की लिपिक श्रीमती भगवती माहेश्वरी, स्केटिंग स्टन्ट में लिम्का बुक एवं चार वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए मो. इमरान खान, निष्ठापूर्वक कार्य करने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उदयपुर के आशुलिपिक हरीप्रसाद आमेटा, भारत स्काउट गाइड संगठन में 50 वर्षों से अधिक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे, मण्डल उपप्रधान डॉ. सुजान सिंह, विधानसभा आम चुनाव 2013, लोकसभा आम चुनाव 2014 एवं नगर निगम आम चुनाव 2014 के दौरान विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को निष्ठा के साथ सम्पादित करने पर, अध्यापक खुर्शीद हुसैन बोहरा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बागपुरा की अध्यापिका श्रीमती मंजुला गमार को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार कार्यालय में सराहनीय सेवाएं देने पर संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के च.श्रे.कर्म. नारायण लाल डांगी, 1736 क्षय रोगियों का निदान कर उपचार व 400 नसबंदी सम्पन्न करवाने पर आयुक्त जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग, उदयपुर के परियोजना अधिकारी, नरेश पानेरी, स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उदयपुर की मुस्कान व्यास, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक्स व खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सेंटमेरीज स्कूल की नेहा कुमावत, तहसील ऋषभदेव से साथिन समरथ देवी को सरकार की विभिन्न योजनाओं में बेहतरीन व सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार भामाशाह योजना व वेब पोर्टल ऑन लाइन जन्म मृत्यु पंजीकरण में सराहनीय कार्य करने पर सहा.सांख्यिकी अधिकारी प्रदीप कुमार नागौरी, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उप वनसंरक्षक नरपत सिंह सोनगरा, वनौषधियों से उपचार में अनुसंधान के प्रशंसनीय कार्य करने पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार कटारा, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के अथक प्रयास करने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, स्वच्छ भारत अभियान में पूर्ण निष्ठा से सफाई कार्य करने पर नगर निगम सफाईकर्मी मुकेश, जड़ी व बूटियों द्वारा रोगियों का निःशुल्क ईलाज करने पर मांगीलाल हाथी, एक्शन उदयपुर, स्वीप व मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों में उल्लेखनीय प्रदर्शन पर मुख्य आयोजना अधिकारी श्री सुधीर दवे, काश्तकारों को प्रेरित करना व उच्च उद्यानिकी तकनीक विकसित करने पर ग्राम पंचायत बड़गांव के भगवत सिंह, राजकीय कार्यों में पूर्ण निष्ठा से प्रदर्शन करने पर खेरवाड़ा के पटवारी सत्य नारायण डामोर व जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रमेश उपाध्याय, नगर विकास प्रन्यास के कार्यालय सहायक मोहनलाल दखनी, तहसीलदार लसाडि़या के भीम सिंह शक्तावत, सहायक भू प्रबंध अधिकारी श्री लहरीलाल जैन, सामाजिक पेंशन व ग्रामीण विकास योजनाओं का श्रेष्ठ संधारण करने पर ग्राम सचिव सांगवा (मावली) के पूरण सिंह राव, पेंशन योजना, महानरेगा के खातों का संचालन कर लाभार्थियों को समय पर भुगतान करने पर जीडीएस बीपीएम, बांसड़ा शाखा, भीण्डर डाकघर के अशोक कुमार जैन व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने पर दैनिक नवज्योति के वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र सिंह चूण्डावत को सम्मानित किया जाएगा।