रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित
उदयपुर 21 अप्रैल 2020 । कोरोना वैश्विक महामारी में जरूरतमंदो के लिये रक्त एकत्रित करने हेतु एवं आज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए आज वार्ड 37 में पार्षद व नगर निगम राजस्व समिति के अध्यक्ष अरविंद जारोली के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें एम बी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक यूनिट ने 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
जारोली ने बताया कि रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन के लिए उदयपुर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सहकार भारती राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, शहर उपाध्यक्ष रजनी डांगी, राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू ने सोश्यल डिस्टेन्सिंग की पालना करते हुए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
विभाग अध्यक्ष किरण झगड़ावत ने बताया कोविड 19 की आचार सहिता की पालना करते हुए 4-4 रक्तदाताओं के ग्रुप बनाए गये, सभी ग्रुप्स को 15-15 मिनिट के अंतराल से फोन कर बुलाया गया ताकि सोश्यल डिस्टेन्सिंग की पालना हो सकें।
इस अवसर पर पारस रांका, विनोद जैन, उमेश जोशी, पुखराज राजपुरोहित, अरुण वया, रोशन फांदोत, रामजी डांगी, देवकिशन मेनारिया, जय प्रकाश कोठारी एवं समस्त कार्यकर्ता ने रक्तदान करते हुए अपनी सेवाएं दी ।