×

उदयपुर में पारा 3.6 डिग्री, दो दिन तक बारिश होने के आसार

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी 

 

दो दिन उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सवाईमाधोपुर में बारिश होने की संभावना जताई है

उदयपुर शहर में 2021 का आगाज़ ठंड़ के साथ होगा। तेज सर्दी के बीच लोगों को धूप में गलन का अहसास हो रहा है। उदयपुर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। तेज हवा चलने से सर्दी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए है। उदयपुर में तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।

मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सवाईमाधोपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। राजस्थान में महीने के आखिरी दिनों में सर्दी रेकॉर्ड तोड़ रही है।

वहीं माउंट टाबू में तापमान 4 डिग्री दर्ज किया। सर्दी के तीखे तेवर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी बढ़ने किसान की फसलों को नुकसान हुआ है। मौसमी बीमारियों के प्रकोप ने भी अब  असर दिखाना शुरू कर दिया है।