आपातकालीन स्थिति के लिए दो होटलों के 37 कमरे अधिग्रहित
होटल आशीष पैलेस के 31 व होटल कजरी के 5 कमरे अधिग्रहित किए गए हैं
Apr 15, 2020, 18:35 IST
उदयपुर, 15 अप्रेल 2020 । जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपातकालीन स्थिति में क्यूरेनटाइन कैम्प के लिए शहर की दो होटल्स के 37 कमरे मय समस्त संसाधनों सहित अधिग्रहित कर लिये है।
इस आदेश के तहत होटल आशीष पैलेस के 31 व होटल कजरी के 5 कमरे अधिग्रहित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर ने बताया कि होटल कजरी के 5 कमरे पूर्व में अधिग्रहित 50 कमरों के अतिरिक्त होेंगे।