बड़गांव के उपप्रधान को रास्ते में मिले 4 दुर्लभ लावारिस कछुए
उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने इसकी जानकारी बायलोजिकल पार्क प्रबंधन को दी
Mar 25, 2021, 21:05 IST
बायलॉजिकल पार्क के चिकित्सकों की निगरानी के कुछ दिन रखने के बाद इन कछुओ को डिसप्ले एरिया में छोड़ा जाएगा
उदयपुर शहर के समीप स्थित बड़गाँव-बेदला आरा मशीन की गली में 4 कछुए लावारिस हालात में पड़े मिले। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे बडगांव के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ की नजर इन कुछुओ पर पड़ी । इसके बाद राठौड़ ने इसकी जानकारी बायलोजिकल पार्क प्रबंधन को दी।
वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद उपप्रधान ने वन्यजीवों के सरक्षण की समाज मे एक मिसाल पेश करते इन कछुओ को बायलोजिकल पार्क ले जाकर छोड़ा, जहाँ इन कछुओ को बायलोजिकल पार्क में स्थित चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण में रखा गया।
बायलॉजिकल पार्क के चिकित्सकों की निगरानी के कुछ दिन रखने के बाद इन कछुओ को डिसप्ले एरिया में छोड़ा जाएगा। प्रारंभिक रूप में सामने आया है कि यह कछुए पालतू नजर आ रहे है,जिन्हें इनके मालिक द्वारा इस सुनसान जगह देखकर छोड़ा गया है।