45 दिवसीय उर्दु वर्कशाप की कक्षाएं 16 से
अन्जुमन तरक्की, उर्दू (हिन्द) की उदयपुर शाखा की ओर से 16 अगबस्त से 30 सितम्बरी तक लगातार दूसरे वर्ष आमजन को उर्दु भाषा को लिखने एवं पढ़ने की निःशुल्क वर्कशाप का आयोजन विद्याभवन सासोयटी में किया जाएगा।
अन्जुमन तरक्की, उर्दू (हिन्द) की उदयपुर शाखा की ओर से 16 अगबस्त से 30 सितम्बरी तक लगातार दूसरे वर्ष आमजन को उर्दु भाषा को लिखने एवं पढ़ने की निःशुल्क वर्कशाप का आयोजन विद्याभवन सासोयटी में किया जाएगा।
अन्जुमन तरक्की उर्दू (हिन्द) के सचिव डा. प्रेम भण्डारी ने बताया कि इस वर्कशॉप में प्रतिभगियों को उर्दू पढ़ना व लिखना सिखाने के उर्दू शायरी बोलने एवं पढ़ने की कला भी सिखाई जाएगी। 45 दिन की इस निशुल्क वर्कशॉप की क्लासें 16 अगस्त से प्रतिदिन सांय 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी।
संयुक्त सचिव मुश्तांक चंचल ने बताया कि इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिये प्रतिभगी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये। प्रतिभािगयों के लिये आवदेन फार्म संजरी (आयड़), उदयपुर, डेन्टल क्लिनिक सेवाश्रम, विधाभवन सोसायटी, पंचवटी एवं हाथीपोल स्थित उपकार, अन्जुमन,स्कूल, हाथीपोल स्थित बुरहानिया लाईब्रेरी से प्राप्त कर 15 अगस्त तक वहीं पर जमा करवा सकते हैं। उदयपुर शाखा की सदस्या डॉ. सरवत खान ने बताया कि गत वर्ष आयोजित इस प्रकार की वर्कशाप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए शाखा ने इस वर्ष भी इस प्रकार की वर्कशॉप आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि आमजन उर्दु की मिठास से वाकिफ हो सके।