×

उदयपुर संभाग में 46 कौएं और दो कबूतरों की मौत

निंम्बाहेड़ा में 43 कौओं की मौत दो कबूतर सहित 31 चिड़िया ने दम तौड़ा

 

पक्षियों में बर्ड फ्लू रोग प्रकोप संक्रमण व नियंत्रण को लेकर उदयपुर में पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर

कोरोना महामारी के आकड़ों में इजाफा कम ही हुआ था कि अब बर्ड फ्लू का खतरा लोगों को परेशान कर रहा है। कौओं की मौत के बाद अब कबूतरों की मौत का सिलसिला चल रहा है। उदयपुर के पास निंम्बाहेड़ा में 43 कौओं की मौत दो कबूतर सहित 30 चिड़िया ने दम तौड़ दिया है। अब तक 6 दिनों में 168 पक्षियों की मौत हो चुकी है।

इसमें 136  कौंए एवं 32 दूसरे पक्षी शामिल हैं। विभाग का मानना है कि अब तक सर्वाधिक कौओं की मौत निंबाहेड़ा में जेके परिसर में ही हुई है। कौओं की मौत होने से बर्ड फ्लू की आशंका के चलते इसका असर निजी पोल्ट्री फार्म पर है। इनकी बिक्री आधी रह गई है। साथ ही मांग में भी गिरावट आई है। उदयपुर में भी बर्ड फ्लू होने की संभावना हो सकती है।

बर्ड फ्लू को लेकर उदयपुर में विभाग ने जिले 15 नोडल नियन्त्रण कक्ष और 21 टीमें बनाई है। सभी टीमों में 5-6 अधिकारी- कर्मचारी को शामिल किया है। वही उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजीत ऊंचोई ने आमजन से उनके आसपास के पक्षियों की अचानक मृत्यु की घटना की सूचना देने के लिए दो मोबाईल नबंर जारी किए है।