आज से जमेगी रात्रिकालीन 4 दिवसीय जेएसजी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
उदयपुर 31 दिसंबर 2019 । जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन के तत्वाधान में जेएसजी सुप्रीम द्वारा लक्ष्मी लाल चंडालिया की स्मृति में 1 जनवरी से फिल्ड क्लब मैदान पर आयोजित की जा रही जेएसजी प्रीमियर लीग की ट्राॅफी एवं टी शर्ट का विमोचन आज होटल आमंत्रा में किया गया।
मेवाड़ रीजन चेयरमेन आर.सी.मेहता ने बताया कि इस अवसर पर 4 महिला टीमों सहित जेएसजी के 26 ग्रुप्स की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का भी निर्धारण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टीमें सांय 5 बजे से रात्रि को 11 बजे तक क्रिकेट मैच खेलेगी।
सचिव अरूण माण्डोत ने बताया कि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता बहुत ही अद्भुत पारिवारिक एवं मनोरंजक होगी, जिसमें फूड कोर्ट, मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा लाइव स्कोर एवं शानदार उपहार एवं ट्राॅफीज द्वारा रोमांचक मुकाबलो का आयोजन होगा।
जेएसजी सुप्रीम के अध्यक्ष नितुल चंडालिया ने बताया कि इससे पूर्व 1 जनवरी को सांय साढ़े तीन बजे फिल्ड क्लब में ही फेडरेशन एवं मेवाड़ रीजन का ’स्थापना दिवस समारोह’ आयोजित किया जायेगा।
जेएसजी सुप्रीम सचिव मंगलेश शाह कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र जैन, लोकेश कोठारी, मेवाड़ रीजन के पदाधिकारी मोहन बोहरा, अनिल नाहर, पंकज मांडावत, जितेन्द्र हरकावत, सुरेन्द्र कोठारी, सुभाष मेहता, महेश पोरवाल, नितिन सेठ, फेडरेशन पदाधिकारी रोशन लाल जोधावत, हिमांशु मेहता आदि मौजूद थे।