सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 घायल
चितौडगढ-बेंगू हाईवे मार्ग पर आज हुए एक सडक हादसे में मौके पर उदयपुर शहर के बेदला क्षेत्र निवासी परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार आजाद चैक, बेदला निवासी गंगाशंकर लखारा उर्फ जादूगर टनाटन अपने परिवार के साथ 10 दिनो पूर्व कलकत्ता में शो के लिए गए थे।
चितौडगढ-बेंगू हाईवे मार्ग पर आज हुए एक सडक हादसे में मौके पर उदयपुर शहर के बेदला क्षेत्र निवासी परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार आजाद चैक, बेदला निवासी गंगाशंकर लखारा उर्फ जादूगर टनाटन अपने परिवार के साथ 10 दिनो पूर्व कलकत्ता में शो के लिए गए थे।
मृतक के भाई एम. लाल ने बताया कि गंगाशंकर अपने शो को पूरा कर आज अपने परिवार के साथ जीप में उदयपुर आ रहे थे। इसी दौरान आज उनकी गाडी की अलसुबह चितौडगढ-बेंगू हाईवे मार्ग पर समाने की ओर से आ रही मिनी बस से भिंडत हो गई। भिंडत इतनी तेज थी कि मौके पर 5 लोगो की मौत हो गई।
हादसे में स्वंय जादुगर टनाटन उर्फ गंगाशंकर लखाराए उनकी बडी बेटी संध्या, छोइी बेटी निशा और गंगाशंकर के साले प्रदीप और प्रदीप की पत्नी रंजन की मौके पर मौत हो गई; गंगाशंकर की पत्नी रमिला और प्रदीप का लडका साहिल सहित अन्य एक घायल हुये है।
घायलों का इलाज शहर के एम.बी चिकित्सालय में जारी है और मृतकों के शव को एम.बी चिकित्सालय की र्मोचरी में रखवाया गया है।