×

लावारिस व निराश्रित व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए मिलेंगे 5 हजार रुपये

इच्छुक स्वयंसेवी संस्था अपना आवेदन जिला कलक्टर को प्रस्तुत करे ताकि कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त संस्था/संस्थाओ का चयन किया जा सके

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्येष्टि अनुदान योजना के दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर भी अपलोड किये गये है।

उदयपुर, 28 मई 2021। लावारिस व निराश्रित व्यक्तियों की अंत्येष्टि क्रिया (दाहसंस्कार) करवाने वाली चयनित स्वयंसेवी संस्थाओं को राज्य सरकार द्वारा 5 हजार रुपये का पुनर्भरण किये जाने का प्रावधान हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेषक मान्धाता सिंह ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा अन्त्येष्टि अनुदान योजना के दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर भी अपलोड किये गये है।

सिंह ने बताया कि इच्छुक स्वयंसेवी संस्था अपना आवेदन जिला कलक्टर को प्रस्तुत करे ताकि कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त संस्था/संस्थाओ का चयन किया जा सके। इस योजना के संबंध में आवष्यक जानकारी संबंधित वेबसाइट से या जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त की जा सकती हैं।