×

महाराणा भुपाल चिकित्सालय में 51 सैनेटाइजर डिस्पेंशर मशीनें भेंट 

प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल को उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भुपाल चिकित्सालय में उपयोग के लिए भेंट की

 

गत वर्ष भी उदयपुर संभाग के समस्त जिला स्तरीय कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस थानों एवं प्रशासनिक कार्यालयों में 150 से भी अधिक मशीन उपलब्ध करवाई गई थी

मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सौलह चौखला उदयपुर संभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु 51 फूट ऑपरेटेड) सैनिटाइजर डिस्पेंशर मशीनें, नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार के नेतृत्व में उदयपुर संभाग के रवीन्द्र नाथ टैगोर आर्युविज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल को उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भुपाल चिकित्सालय में उपयोग के लिए भेंट की गई।

इस अवसर पर डॉ. पोसवाल ने मालवीय लोहार समाज द्वारा कोरोना के इस संकटकाल मे की जा रही सेवा एवं सहयोग को अतुलनीय योगदान बताया तथा समाज द्वारा तकनीकि ज्ञान का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर मशीन का निर्माण कर उपलब्ध करवाने हेतु समाज का आभार व्यक्त किया।

महासचिव प्रेमचंद लोहार ने बताया कि नवयुवक मंडल द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक सरोकार में संलग्न होकर मानवीय सेवा में विभिन्न स्तर पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाई। गत वर्ष भी उदयपुर संभाग के समस्त जिला स्तरीय कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस थानों एवं प्रशासनिक कार्यालयों में 150 से भी अधिक मशीन उपलब्ध करवाई गई थी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चेतन, संगठन मंत्री कन्हैयालाल मोतीलाल कार्यालय मंत्री दिनेश एवं मीडिया प्रभारी लोकेश लोहार उपस्थित रहे।