ऍफ़.एम्.एस में हुआ 55 यूनिट रक्त दान
प्रबंध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर में आज शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया की स्मृति में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया शिविर आयोजक एवं संकाय सदस्य डॉ. अनिल कोठारी ने जानकारी दी किशिविर में 55 यूनिट रक्त दान हुआ। इसके हेतू, आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज कि डॉ. चंद्रा माथुर ने रक्तदान का […]
प्रबंध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर में आज शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया की स्मृति में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया शिविर आयोजक एवं संकाय सदस्य डॉ. अनिल कोठारी ने जानकारी दी किशिविर में 55 यूनिट रक्त दान हुआ।
इसके हेतू, आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज कि डॉ. चंद्रा माथुर ने रक्तदान का महत्व बताया । शिविर में अर्चित वर्डिया की माँ बीना वर्डिया भी उपस्थित थी । इस शिविर में अध्ययन संकाय के छात्र छात्राओं व संकाय सदस्य द्वारा रक्तदान किया गया । शिविर का संचालन संकाय के छात्र छात्राओं व संकाय सदस्य द्वारा रक्तदान किया गया । शिविर का संचालन संकाय के छात्रों खुशबु जैन, विजय कुमार बेसर, अपूर्व मांडावत एवं दुष्यंत करण राठोड द्वारा उल्लेखनिय योगदान किया गया ।
लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया की पिछले साल 27 जुलाई को सियाचिन में बंकर में आग लग जाने से मृत्यु होगई थी।