×

श्री महाकालेश्वर में महादेव को धराया 56 भोग

प्रातःकाल से महादेव की विशेष सेवा पूजा की गई
 

उदयपुर 18 नवंबर 2023। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में मंदिर शिला स्थापना के 25वें रजतमहोत्सव वर्ष के अन्तर्गत आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर को 56 भोग धराया।

प्रन्यास के सचिव एडवोकट चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि 18 नवम्बर शनिवार कार्ति सुदी 5 को महाकालेश्वर प्रातःकाल से महादेव की विशेष सेवा पूजा की गई। 

दाधीच ने बताया कि 56 भोग के अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता के साथ भोग प्रसाद बनाया गया जिनमें भक्त (भात), सूप (दाल), प्रलेह (चटनी), सदिका (कढ़ी), दधिशाकजा (दही शाक की कढ़ी), सिखरिणी (सिखरन), अवलेह (शरबत), बालका (बाटी),व इक्षु खेरिणी (मुरब्बा), त्रिकोण (शर्करा युक्त), बटक (बड़ा), मधु शीर्षक (मठरी), फेणिका (फेनी), परिष्टश्च (पूरी), शतपत्र (खजला), सधिद्रक (घेवर), चक्राम (मालपुआ), चिल्डिका (चोला), सुधाकुंडलिका (जलेबी), धृतपूर (मेसू), वायुपूर (रसगुल्ला), चन्द्रकला (पगी हुई), दधि (महारायता), स्थूली (थूली), कर्पूरनाड़ी (लौंगपूरी), खंड मंडल (खुरमा), गोधूम (दलिया), परिखा, सुफलाढया (सौंफ युक्त), दधिरूप (बिलसारू), मोदक (लड्डू), शाक (साग), सौधान (अधानौ अचार), मंडका (मोठ), पायस (खीर), दधि (दही), गोघृत (गाय का घी), हैयंगपीनम (मक्खन), मंडूरी (मलाई), कूपिका (रबड़ी), पर्पट (पापड़), शक्तिका (सीरा), लसिका (लस्सी), सुवत, संघाय (मोहन), सुफला (सुपारी), सिता (इलायची), फल, तांबूल, मोहन भोग, लवण, कषाय, मधुर, तिक्त, कटु, अम्ल को भोग धराया गया।

अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति के के.जी.पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल ने बताया कि 56 भोग की तैयारियां दो दिन पूर्व से की जारी है उन्होंने कहा कि आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर का विशेष श्रृंगार धरा सायंकाल 6 बजे 56 भोग धराया गया। सवा सात बजे महाआरती की गई।

आरती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ भी महाआरती में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रन्यास पदाधिकारियों सहित दर्शनार्थियों ने लिया दर्शन लाभ।

56 भाग अन्नकूट महोत्सव की तैयारियां रमेश राजपूत, राजेश सोनी, डी.के.राव, चतुर्भुज आमेटा,  प्रतिक्षा मेहता, रमेश सोनी, सुरेन्द्र मेहता आदि ने दो दिन लगातार सहयोग दिया।