×

गणेश महोत्सव के उपलक्ष में जरूरतमंदो के लिये 63 यूनिट रक्तदान

 

न्यू मेवाड़ मित्र मंडल, धानमंडी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सरल ब्लड बैंक में 63 यूनिट रक्त दान किया गया है।

उदयपुर। मन्नत वाला राजा न्यू मेवाड़ मित्र मंडल धानमंडी द्वारा हर वर्ष की तरह इस गणपति महोत्सव के तहत गणपति की स्थापना की गई है लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयेाजन नहीं किये जा रहे है।

प्रवीण साहू विशाल जैन ने बताया कि इस वर्ष 17 वें गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में मंडल की ओर से जरूरतमंदो के लिये रक्तदाता युवावहिनी के तत्वाधान  में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें न्यू मेवाड़ मित्र मंडल, धानमंडी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सरल ब्लड बैंक में 63 यूनिट रक्त दान किया गया है।