×

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में मनाया 66वां गणतंत्र दिवस समारोह

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र पण्डवाल, कम्पनी सेकेट्री ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र पण्डवाल, कम्पनी सेकेट्री ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पण्डवाल ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पूरे देष में उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 26 जनवरी का यह गौरवषाली दिन अपने आप में एक इतिहास बयां करता है जो हमें महात्मा गांधी और कई स्वतंत्रता सेनानियों सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान और अपने देष की आजादी के लिए अपने जीवन का न्यौछावर करने वाले शहीद चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह और अनगिनत सेनानियों के गौरवागाथा को प्रदर्षित करता हैं, जिसे दर्षाने का प्रयत्न करना और शब्दों में उस गाथा को पिरोना एक गौरवषाली व आत्मा को विभूषित करने वाले अलंकार को प्रदर्षित करना है। उनकी ऑंखों में चमके उस दिवा स्वप्न को आज हम सब 26 जनवरी के साकार रूप में देख रहे हैं।

हिन्दुस्तान जि़ंक अपने व्यापार के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा पर्यावरण, संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति सदैव कटिबद्ध है। आईये आज के इस राष्ट्रीय दिवस पर हम सभी हमारी कंपनी को और ऊंचाइयॉं प्रदान करने का संकल्प लें।

इस अवसर पर हिंदजिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। कंपनी की सभी इकाइयों में 66वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।