×

उदयपुुर में वैक्सीन के 69 डोज बर्बाद

केंद्र का निर्देश वैक्सीन की एक भी बूंद बर्बाद न हो

 
सिर्फ 3 दिन में 14 जिलों में 622 डोज बर्बाद 

वैक्सीन कितनी कीमती है इसकी अहमियत आप सभी जानती है। और केंद्र सरकार का भी कहना है कि एक भी बूंद बर्बाद न हो। और तय किया था कि जिनके नाम सूची में हैं, उनके अलावा भी कुछ के नाम रिजर्व में रखे जाएंगे। लेकिन राजस्थान के 14 जिलों मे 3 दिन में 622 डोज बर्बाद हो गई है। 

जयपुर में 158, नागौर में 88, उदयपुर में 69, कोटा में 53, भरतपुर में 47, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 44, अलवर में 37 व जाेधपुर में 21 व 5 अन्य जिलों में 59 डोज खराब हुईं।

एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल ने जिलों को लिखा कि सभी प्रभारी सुनिश्चित करें कि टीके का अधिकतम इस्तेमाल हो। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री का कहना है कि वैक्सीन निर्माता कंपनियों में हुई बयानबाजी से भी कम हेल्थ वर्कर्स आगे आए है। भारत बायोटेक गाइडलाइन पहले ही जारी देती तो लागों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ जाता।