{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल मेवाड़ रिज़न का 7 दिवसीय कोविड टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ

कोरोना को टीकाकरण अभियान से नहीं आन्दोलन से हरायेंगेःकलेक्टर  

 

मीडिया प्रभारी आलोक पगारिया ने बताया कि आज प्रथम दिन आठों स्थानों पर 1170 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया।

उदयपुर, 3 अप्रेल 2021। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशल मेवाड़ रीजन उदयपुर के तत्वावधान में नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन उदयपुर में कोविड वेक्सिन टीकाकरण के सात दिवसीय अभियान का शुभारम्भ जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को किया, इसके साथ ही शहर में एक साथ 8 स्थानों पर टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ, यह 9 अप्रेल तक चलेगा।

इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि हम सभी को मिल कर कोरोना को हराना है। यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। सभी समाजों को मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडनी है तब ही हम उदयपुर को कोरेनामुक्त कर पाएंगे। यह काम इतना आसान नहीं है तो इतना मुश्किल भी नहीं है। इस अभियान में रोजाना 2000 लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है यह अपने आप में बड़ी संख्या है। अब समय आ गया है कि हम टीकाकरण अभियान को केवल एक अभियान ही नहीं बल्कि जन आन्दोलन बनाएं।

मेवाड़ रिज़न के इलेक्ट चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि यह कोविड वेक्सिन टीकाकरण अभियान शहर मेें एक साथ आठ जगहों पर प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि तेरापंथ भवन के साथ ही भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में, आयड़ जैन तीर्थमंदिर में, शास्त्रीसर्कल स्थित थोब की बाड़ी जैन मन्दिर में, हाथीपोल स्थित जैन धर्मशाला में, आदिनाथ जैन मन्दिर सेक्टर-11 में, नागेन्द्र भवन हिरण मगरी सेक्टर 4 में तथा अम्बामाता महावीर स्वाध्याय केन्द्र में सर्वसमाज के लिए टीकाकरण हो रहा है। करीब 20 हजार लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण करवाने के लिए केवल आधारकार्ड साथ लाना होगा।

जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशल मेवाड़ रीजन चेयरमैन मोहन बोहरा ने बताया कि शुभारम्भ पश्चात तेरापंथ भवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पीआरओ एडमिनिस्ट्रेशन आलोक पगारिया, सुरेन्द्र कुमार कोठारी, अनिल नाहर, नरेन्द्र कुमार सर्राफ ने कलक्टर का पगड़ी, उपरना पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।

मीडिया प्रभारी आलोक पगारिया ने बताया कि आज प्रथम दिन आठों स्थानों पर 1170 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया।

समारोह में रिज़न के सचिव सुभाष मेहता ने बताया कि जिला कलेक्टर की अनुमति से यह टीकाकरण अभियान जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशल मेवाड़ रीजन उदयपुर ने अपने हाथ में लिया है। यह केवल एक सामाजिक कार्य ही नहीं है अपितु यह नेक, पुनीत और जन हित का कार्य है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों और समय रहते ही हम कोरोना को हरा पाएं। उन्होंने कलक्टर से आग्रह किया कि जब भी प्रशासन को ऐसे सामाजिक और जनहित के कार्यों के लिए जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशल मेवाड़ रीजन उदयपुर की जरूरत महसूस हो हमें बताये, हम हर समय तैयार खड़े मिलेंगे।