{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवा पीढ़ी में धार्मिक भावना जागृत करानें 70 जनों ने की सम्मेदशिखर यात्रा

जैन सोश्यल ग्रुप अरावली द्वारा बच्चों एंव युवा पीढ़ी में धार्मिक भावना जागृत कराने हेतु 30 बच्चों सहित 70 युवा सदस्यों ने सम्मेदशिखर एवं गया जैन तीर्थ की 8 दिवसीय यात्रा कर आज उदयपुर पंहुचे। ग्रुप के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि इय धािर्मक यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही था कि धािर्मक भावनाओं से विमुख होती जा रही युवा पीढ़ी एवं बच्चों को पुनः धार्मिक तीर्थो की ओर लाना था। इसमें कुछ युवा दम्पत्ति सदस्य ऐसे थे जिन्होंने पहली बार सम्मेदशिखर की यात्रा की।

 

जैन सोश्यल ग्रुप अरावली द्वारा बच्चों एंव युवा पीढ़ी में धार्मिक भावना जागृत कराने हेतु 30 बच्चों सहित 70 युवा सदस्यों ने सम्मेदशिखर एवं गया जैन तीर्थ की 8 दिवसीय यात्रा कर आज उदयपुर पंहुचे।

ग्रुप के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि इय धािर्मक यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही था कि धािर्मक भावनाओं से विमुख होती जा रही युवा पीढ़ी एवं बच्चों को पुनः धार्मिक तीर्थो की ओर लाना था। इसमें कुछ युवा दम्पत्ति सदस्य ऐसे थे जिन्होंने पहली बार सम्मेदशिखर की यात्रा की।