×

जैन सोश्यल ग्रुप के 4 केन्द्रों पर लगे 748 टीेके

सात दिवसीय शिविर का शुक्रवार को शिविर का अंतिम दिन है

 
जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न के सभी ग्रुपों के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशल मेवाड़ रीजन उदयपुर के तत्वावधान में शहर में 8 स्थानों पर चलाये जा रहे 7 दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर के छठें दिन आज जैन सोश्यल ग्रुप के 4 केन्द्रों पर 748 लोगों ने टीके लगवा कर कोरोना महामारी राकने में अपनी भी भूमिका निभायी।  

मेवाड़ रिज़न चेयरमैन मोहन बोहरा ने बताया कि आज आठ में से 4 केन्द्रों पर शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भी लोागें ने टीके लगवानें मे रूचि दिखायी और दोपहर तक 748 लोग टीके लगवा चुके थे।

इलेक्ट चेयरमैन व कार्यक्रम संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि शुक्रवार को शिविर का अंतिम दिन है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे सरकार, प्रशासन एवं जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न द्वारा आमजन के लिये आयोजित किये जा रहे शिविर में आ कर टीके लगवाकर सभी को सहयेाग करते हुए कोरोना महामाहरी रोकने में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें। रिज़न सचिव सुभाष मेहता ने बताया कि शिविर में जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न के सभी ग्रुपों के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है जिनके कारण यह शिविर अब तक सफल रहा है।