शहर में 7 डी सिनेमा का रोमांच शुरू

आमजन को सूचना तकनीक से रूबरू कराने को लेकर उदयपुर में एक बार फिर सेवन डी मूवी का शुभारंभ शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में हुआ, जिसमें आमजन का खासा उत्साह देखा गया। खासकर युवाओं एवं बच्चों को नवीन तकनीक के साथ एनीमेशन के इस रोमांच ने खासा प्रभावित किया। सेवन डी मूवी के लिए 16 सीटर की वेन पूरी तरह वातानुकूलित है और मूवी की अवधि करीब 3 से 4 मिनट की है। प्रसारण का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा और प्रवेश के लिए आमजन को अपनी कोई भी एक आईडी साथ लानी होगी। एक व्यक्ति को एक ही बार मूवी देखने का अवसर मिलेगा।

 
शहर में 7 डी सिनेमा का रोमांच शुरू

आमजन को सूचना तकनीक से रूबरू कराने को लेकर उदयपुर में एक बार फिर सेवन डी मूवी का शुभारंभ शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में हुआ, जिसमें आमजन का खासा उत्साह देखा गया। खासकर युवाओं एवं बच्चों को नवीन तकनीक के साथ एनीमेशन के इस रोमांच ने खासा प्रभावित किया।

उपनिदेशक (आईटी) सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से दिखाई जाने वाली हाईटेक मूवी में उच्च तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह चार दिवसीय निःशुल्क प्रसारण 9 जुलाई तक जारी रहेगा। मूवी के लिए दर्शकों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

पूर्ण वातानुकूलित वैन में मूवी

सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि सेवन डी मूवी के लिए 16 सीटर की वेन पूरी तरह वातानुकूलित है और मूवी की अवधि करीब 3 से 4 मिनट की है। प्रसारण का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा और प्रवेश के लिए आमजन को अपनी कोई भी एक आईडी साथ लानी होगी। एक व्यक्ति को एक ही बार मूवी देखने का अवसर मिलेगा।