गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजित सातवीं संशोधित बुनियादी पाठ्यक्रम कार्यशाला का हुआ आयोजन
30 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा प्रौद्योगिकी की इस कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षित किया गया
Oct 29, 2021, 20:06 IST
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सातवीं संशोधित बुनियादी पाठ्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीमती एनएचएल मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद क्षेत्रीय केंद्र से डॉ भावेश जरवानी पर्यवेक्षक थे।
एमईयू कोऑर्डिनेटर और एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर के अनुसार, 30 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा प्रौद्योगिकी की इस कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षित किया गया। संस्थान की चिकित्सा शिक्षा इकाई ने अब तक लगभग 200 डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया है।
यह कार्यशाला चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और पदोन्नति के उद्देश्य से भी अनिवार्य है, इसलिए इसे इस वर्ष में दूसरी बार और एक महीने की अवधि के भीतर आयोजित किया गया।