देश के 86% लोग आयुष गाइडलाइन को कर रहे रहे फॉलो
आयुष मंत्रालय ने देशभर में 135 लोकेशन पर 104 से ज्यादा स्टडीज कराई
Dec 19, 2020, 18:48 IST
आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप के जरिए मंत्रालय को 1.47 करोड़ लोगों का डेटा मिला
कोरोना के दौर में सभी लोगों का ध्यान केवल इम्युनिटी मजूबत करने पर है। आयुष मंत्रालय ने देशभर में 135 लोकेशन पर 104 से ज्यादा स्टडीज कराई है। जिसमें पता चला कि देश की आबादी का बड़ा हिस्सा आयुष के तौर तरीकों को अपना रहा है। आयुष मंत्रालय का कहना है कि देश में दो-तिहाई लोग आयुष गाइडलाइन को फॉलो कर रहे है। कोरोना महामारी फैलने के दौरान आयुष मंत्रालय ने मई में सेल्फ-केयर गाइडलाइन जारी कर,इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के तरीके बताए थे।
आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप के जरिए मंत्रालय को 1.47 करोड़ लोगों का डेटा मिल चुका है। आयुष गाइडलाइन को फॉलो करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण होने पर भी इसका गंभीर असर नहीं हुआ है। मंत्रालय ने दिनभर गर्म पानी पीने, हर दिन कम से कम 30 मिनट योग अभ्यास, प्राणायम करने और ध्यान लगाने की सलाह दी है।