उदयपुर के 35 सहित प्रान्त के 880 डाॅक्टर्स कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सम्मानित 

लायन्स क्ल्ब्स डिस्ट्रिक्ट के 206 क्लबों ने किया एक साथ आयोजन
 
 
उदयपुर के 35 सहित प्रान्त के 880 डाॅक्टर्स कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सम्मानित
लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233ई-2 की ओर से पूरे प्रान्त में आज डाॅक्टर्स डे के अवसर पर प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भण्डारी की अध्यक्षता में मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उदयपुर। लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233ई-2 की ओर से पूरे प्रान्त में आज डाॅक्टर्स डे के अवसर पर प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भण्डारी की अध्यक्षता में मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उदयपुर के आरएनटी मेडिकल काॅलेज के एनएलटी थियेटर सभागार में आयोजित समारोह में 35 डाॅक्टर्स सहित पूरे प्रान्त के 206 लायन्स क्लबों ने 880 डाॅक्टर्स को एक साथ कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में सम्मानित कर कीर्तिमान बनाया। समारोह के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. लाखन पोसवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. ललित रेगर एवं अधीक्षक डाॅ. आर.एल.सुमन थे।

इस अवसर पर डाॅ. पोसवाल ने कहा कि डाॅक्टर्स विपत्ति के एवं हर समय 24 घंटे आमजन के लिये हमेशा तैयार रहते है ताकि रेागी को बाचाया जा सकें। कोरोना महामारी के समय चिकित्सकों पर दोहरी जिम्मेदारी आ गयी थी लेकिन उन्होंने कभी अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ा और आज भी अपने कर्तव्य का बखूबी पालन कर रहे है। 

डाॅ.ललित रेगर ने कहा कि चिकित्सको की टीम ने कोरोना महामारी के दौरान रोगियों का ईलाज करते समय स्वंय के पाॅजीटिव हो जाने की संभावना की भी परवाह नहीं करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया। इस अवसर पर डाॅ. आर.एल.सुमन ने कोरोना ईलाज के दौरान चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा दिये गये सहयोग की भी सराहना की।

इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी ने कहा कि नये सत्र के प्रथम दिन लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 206 क्लबों ने 880 चिकित्सकों का सम्मान कर यह दर्शाया कि जहाँ चिकित्सक अपने कर्तव्य का पालन करने में पीछे नहीं है वहीँ उनका हौंसला आफजाई करने में स्वयं सेवी संस्था भी पीछे नहीं है। 

ये चिकित्सक हुए सम्मानित - समारोह डॉ.हेमराज टुंगरिया, डॉ.संदीप शर्मा, डॉ.बलदेव मीणा, डॉ. ओ पी मीणा, डॉ. नीरा सामर, डॉ. गुरदीप कौर, डॉ.महेश दवे, डॉ. गौतम बुनकर, डॉ. विक्रम बेदी, डॉ. महेश बैरवा, डॉ. देवेंद्र अटल, डॉ. रतनलाल, डॉ के जी शर्मा, डॉ. नरेंद्र राठौड़, डॉ. नरेंद्र बंसल, डॉ. उदिता नैथानी, डॉ. अनुराधा सनाढ्य, डॉ. धर्म सिंह, डॉ. भरत बिलवाल, डॉ.महेश माहिच, डॉ.देवेंद्र वर्मा, डॉ.अर्चना गोखरू, डॉ. सावित्री वर्मा, डॉ. भेरू सिंह हरियावत, डॉ. खेमराज मीणा, डॉ.रवींद्र गहलोत, डॉ सुनील गोखरू, डॉ. सी पी शर्मा, डॉ.कीर्ति सिंह, डॉ.अंशु शर्मा, डॉ.अनुराधा सनाढ्य, पारस जे.के हाॅस्पीटल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश सनाढ्य को उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया।

समारोह में प्रारम्भ में लायन्स क्लब की ओर से प्रान्तीय सचिव एमजेएफ श्याम नागौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव प्रशासन जितेन्द्र सिसोदिया, प्रान्तीय सचिव मुख्यालय डाॅ.सुषमा जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, के.एस.भण्डारी, पारस हिंगड़, दीपक हिंगड़, ओ.पी.माहेश्वरी, नरेश माहेश्वरी, कमलेश कुमावत, भगवती चौधरी, अखिलेश जोशी, राजेन्द्र सनाढ्य सहित सभी लायन्स क्लब के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे। संचालन डाॅ. सुषमा जोशी ने किया एवं अंत में आभार जितेन्द्र सिसोदिया ने ज्ञापित किया।